एटा में पत्रकार के परिवार के साथ मारपीट

By भाषा | Updated: December 13, 2020 16:16 IST2020-12-13T16:16:08+5:302020-12-13T16:16:08+5:30

Fight with journalist's family in Etah | एटा में पत्रकार के परिवार के साथ मारपीट

एटा में पत्रकार के परिवार के साथ मारपीट

एटा (उप्र), 13 दिसंबर उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक पत्रकार के परिवार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। पत्रकार की बेटी ने पड़ोसी द्वारा गोवंश को मारे जाने पर आपत्ति जताई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि घटना कल की है और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्‍होंने कहा कि हमलावरों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई हैं।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय पत्रकार उमाकांत तिवारी की पुत्री प्रज्ञा तिवारी ने गोवंश को मार रहे कुछ लोगों का विरोध किया।

उन्होंने बताया कि लड़की के विरोध से गुस्साए वे लोग पत्रकार के घर में घुस गए और उनके भाई रमाकांत सहित परिवार के अन्य लोगों के साथ उन्होंने मार पीट की।

उन्होंने बताया कि हमलावरों ने हवा में गोली भी चलाई।

उन्होंने बताया कि हमले में आठ लोग घायल हो गए जिनका जिला अस्‍पताल में उपचार चल रहा है।

परिवार ने इस मामले में शांति नगर निवासी राकेश यादव,उसके भाई अमित यादव और छह अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fight with journalist's family in Etah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे