गन्नों से लदी लॉरी को लेकर दो हाथियों के बीच लड़ाई, यातायात अवरुद्ध

By भाषा | Updated: October 28, 2021 18:33 IST2021-10-28T18:33:11+5:302021-10-28T18:33:11+5:30

Fight between two elephants over cane-laden lorry, traffic blocked | गन्नों से लदी लॉरी को लेकर दो हाथियों के बीच लड़ाई, यातायात अवरुद्ध

गन्नों से लदी लॉरी को लेकर दो हाथियों के बीच लड़ाई, यातायात अवरुद्ध

इरोड, 28 अक्टूबर तमिलनाडु के इरोड में डिंगलीगुल-बेंगलुरु राजमार्ग पर गन्नों से भरी लॉरी को लेकर दो हाथियों के बीच लड़ाई हो गई, जिस कारण 25 मिनट से अधिक समय तक यातायात अवरुद्ध रहा। वन अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि घटना बुधवार रात इरोड जिले के सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व में हसनूर के निकट केरापल्लम में हुई।

अधिकारियों के अनुसार, गन्ना ले जा रही एक लॉरी के चालक ने सड़क के किनारे अपने बच्चे के साथ खड़ी हथिनी को देखकर वाहन रोक लिया। जब लॉरी रुकी, तो हथिनी वाहन के पास आई और कुछ गन्ने लेकर अपने बच्चे को दे दिए। कुछ पल बाद एक और हाथी वहां आ गया और दोनों के बीच गन्नों को लेकर लड़ाई हो गई।

अधिकारियों ने कहा कि यह देख वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालक तमाशा देखने के लिए रुक गए। इससे यातायात बाधित हो गया।

अधिकारियों ने कहा कि लगभग 25 मिनट के बाद तीनों हाथी धीरे-धीरे अपने रास्ते चले गए और राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर यातायात चल पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fight between two elephants over cane-laden lorry, traffic blocked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे