पचास प्रतिशत नागरिकों का अभी तक टीकाकरण नहीं : उपराष्ट्रपति

By भाषा | Updated: November 2, 2021 22:05 IST2021-11-02T22:05:01+5:302021-11-02T22:05:01+5:30

Fifty percent of citizens are yet to be vaccinated: Vice President | पचास प्रतिशत नागरिकों का अभी तक टीकाकरण नहीं : उपराष्ट्रपति

पचास प्रतिशत नागरिकों का अभी तक टीकाकरण नहीं : उपराष्ट्रपति

विशाखापत्तनम, दो नवंबर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देश में लगभग 50 प्रतिशत नागरिकों के कोरोना वायरस-रोधी टीका न लेने पर चिंता व्यक्त करते हुए राजनेताओं और मीडिया से मंगलवार को अपील की कि वे लोगों को इस बारे में शिक्षित करें।

उपराष्ट्रपति ने यहां दामोदरम संजीवैया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘टीका लेना हर किसी का कर्तव्य है। यह एक सुरक्षा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब भी 50 प्रतिशत लोगों ने टीका नहीं लिया है।’’

नायडू ने कहा, ‘‘यह क्या है? क्या हो रहा है? ऐसा लग रहा है कि जैसे कि वे (प्रधानमंत्री) मोदी या (आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री) जगन मोहन रेड्डी के लिए टीके लगवा रहे हैं। यह केवल अनभिज्ञतावश हो रहा है, वे गुमराह हो रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि 50 फीसदी लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है, ऐसा टीके की कमी के कारण नहीं हुआ, बल्कि यह हर जगह उपलब्ध है। जो भी मांगता है, उसे मुफ्त मिलता है। इसलिए लोगों को शिक्षित किया जाना चाहिए। यह राजनेताओं और मीडिया के कर्तव्य का हिस्सा है।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि मीडिया को रचनात्मक दृष्टिकोण, एकता और सामाजिक दायित्व निभाने पर ध्यान देना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fifty percent of citizens are yet to be vaccinated: Vice President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे