पीएफआई मामले में पांचवां आरोपी अदालत के समक्ष नहीं हुआ पेश

By भाषा | Published: January 16, 2021 01:46 AM2021-01-16T01:46:35+5:302021-01-16T01:46:35+5:30

Fifth accused in PFI case did not appear before court | पीएफआई मामले में पांचवां आरोपी अदालत के समक्ष नहीं हुआ पेश

पीएफआई मामले में पांचवां आरोपी अदालत के समक्ष नहीं हुआ पेश

मथुरा,15 जनवरी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े मामले में पांचवां आरोपी रऊफ शरीफ शुक्रवार को यहां अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश नहीं हुआ।

सरकारी अधिवक्ता शिवराम सिंह ने कहा, ‘‘ न तो शरीफ और न ही एसटीएफ का कोई भी सदस्य अदालत के समक्ष पेश हुआ।’’

उन्होंने बताया कि एसटीएफ और किसी अन्य पक्ष ने गैर हाजिर होने के लिए अदालत में कोई कारण प्रस्तुत नहीं किया।

एसटीएफ ने एक जनवरी को अर्जी दाखिल कर कहा था कि शरीफ केरल की एर्नाकुलम जेल में बंद हैं, जिसके बाद एसटीएफ को पेशी वारेंट मिल गया था।

गौरतलब है कि शरीफ कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़ा है और उसपर पीएफआई के सदस्यों अतीक उर रहमान, आलम मसूद और पत्रकार सिद्दीक कप्पन को धन देने का आरोप है। इन लोगों को उस वक्त पकड़ा गया था जब वे पिछले वर्ष एक लड़की के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की घटना और फिर उसकी मौत हो जाने के बाद हाथरस जा रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fifth accused in PFI case did not appear before court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे