जम्मू-कश्मीर के इन 15 छात्रों ने क्रैक की UPSC की परीक्षा, देखें लिस्ट
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: April 29, 2018 02:15 IST2018-04-29T02:15:08+5:302018-04-29T02:15:08+5:30
इस बार देश भर कुल 990 उम्मीदवार इस परीक्षा को पास करने में सफल रहे। इनमें से 15 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने जम्मू-कश्मीर का नाम रोशन किया है।

जम्मू-कश्मीर के इन 15 छात्रों ने क्रैक की UPSC की परीक्षा, देखें लिस्ट
जम्मू, 29 अप्रैल। देश की प्रतिष्ठित सेवाओं में से एक सिविल सेवा परीक्षा 2017 के परिणाम सामने आ चुके हैं। इस बार देश भर कुल 990 उम्मीदवार इस परीक्षा को पास करने में सफल रहे। इनमें से 15 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने जम्मू-कश्मीर का नाम रोशन किया है। इनमें से जम्मू से छह उम्मीदवारों ने यह परीक्षा उतीर्ण की है तो वहीं श्रीनगर से इस बार सिर्फ एक उम्मीदवार ही कामयाब हो पाया है।
रियासी के मोहम्मद फारूक, मेंढर के आमिर बशीर, सांबा के अटल चौधरी, किश्तवाड़ के अभिषेक शर्मा और जम्मू के शशांक भारद्वाज और उत्कर्ष दुग्गल ने परीक्षा पास करने में कामयाब रहे। वहीं श्रीनगर से फैज उल हसीब भी परीक्षा पास करने में कामयाब रहे हैं।
सिविल सेवा में सफलता हासिल कर इन 15 छात्रों ने किया जम्मू-कश्मीर का नाम रोशन, देखें लिस्ट।
1. उत्कर्ष दुग्गल वर्तमान में एएसपी गंदरबल (एआईआर 17)
2. फजल उल हसीब, श्रीनगर (एआईआर 36)
3. राहुल भट, जम्मू (एआईआर 68)
4. अभिषेक शर्मा, किश्तवार (एआईआर 69)
5. अक्षय लैब्रू (एआईआर 104)
6. सैयद इमरान मसूदी (एआईआर 198)
7. शालेश जैन, जम्मू (एआईआर 259)
8. इनाबत खलीक, श्रीनगर (एआईआर 378)
9. हरिस रशीद, श्रीनगर (एआईआर 487)
10. आमिर बशीर, सालवा पुंछ (एआईआर 843)
11. मोहम्मद फारूक, धर्मारी रीसी (एआईआर 939)
12. अटल चौधरी, सांबा (एआईआर 896)
13. शीतल अंग्रल, ग्रेटर कैलाश जम्मू (एआईआर 945)
14. शशांक भारद्वाज
15. विवेक भगत, जम्मू (एआईआर 967)