मंगेतर के प्रेमी ने की थी युवक की हत्या, दो लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 29, 2021 19:15 IST2021-11-29T19:15:45+5:302021-11-29T19:15:45+5:30

मंगेतर के प्रेमी ने की थी युवक की हत्या, दो लोग गिरफ्तार
हापुड़ (उत्तर प्रदेश), 29 नवंबर जनपद की बाबूगढ़ पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सिमरौली गांव में इसी सप्ताह हुई एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस का खोखा, बाइक और मृतक का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनीष और रॉबिन के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में 26 नवंबर को युवक आकाश का शव बछलौता बाईपास पर एक खेत से बरामद हुआ था।
अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने बताया कि थाना बीबीनगर निवासी एक लड़की की शादी आकाश से तय हुई थी। इसी गुस्से में लड़की के प्रेमी मनीष ऊर्फ मिंटू ने अपने दोस्त रॉबिन के साथ मिलकर आकाश की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को बछलौता बाईपास पर खेत में फेंक कर फरार हो गए थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।