जब सांसदों के बीच सुप्रिया सुले और सोनिया की साड़ी बनी 'चर्चा' का विषय

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 31, 2018 12:45 PM2018-07-31T12:45:06+5:302018-07-31T14:07:42+5:30

संसद एक ऐसी जगह मानी जाती है जहां देश की हर एक समस्या और चुनौतियों पर चिंतन व विचार-विमर्श किया जाता है। कभी-कभी संसद में सांसद हल्के-फुल्के मूड में भी नजर आते हैं। ऐसा ही नजारा मॉनसून सत्र के दौरान दिखा।

female mp sartorial sense supriya sule sonia gandhi topped | जब सांसदों के बीच सुप्रिया सुले और सोनिया की साड़ी बनी 'चर्चा' का विषय

जब सांसदों के बीच सुप्रिया सुले और सोनिया की साड़ी बनी 'चर्चा' का विषय

नई दिल्ली, 31 जुलाई: संसद एक ऐसी जगह मानी जाती है जहां देश की हर एक समस्या और चुनौतियों पर चिंतन व विचार-विमर्श किया जाता है। कभी-कभी संसद में सांसद हल्के-फुल्के मूड में भी नजर आते हैं। ऐसा ही नजारा मॉनसून सत्र के दौरान दिखा। 

इंडियन एक्सप्रेस के कॉलम "दिल्ली कॉन्फिडेंशियल" में छपी खबर के अनुसार मॉनसून सत्र के दौरान संसद के सेंट्रल हॉल में सांसदों के बीच ड्रेसिंग सेंस पर हल्की-फुल्की चर्चा हो रही थी। मौजमस्ती के मूड में सांसदों ने ड्रेंसिंग सेंस के मामले में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को सबसे अव्वल माना। एक सांसद ने तो ये दावा तक किया कि सुप्रिया सुले एक ही साड़ी पहनकर दोबारा संसद में नहीं आतीं। जब एक सांसद ने हेमा मालिनी के ड्रेसिंग सेंस का हवाला दिया तो दूसरे ने कहा कि वो अलग ही "लीग" में हैं तो उन्हें इसमें शामिल नहीं करना चाहिए।

आपको बता दें कि 2006 में पहली बार सुप्रिया सुले राज्य सभा सांसद चुनी गईं थीं। महिला सांसदों के बीच संसद में होने वाली अनौपचारिक चर्चाओं को लेकर साल 2016 में दिया सुप्रिया सुले का बयान काफी विवादित रहा था। महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम के दौरान सुप्रिया सुले ने कह दिया था कि महिला सांसद किसी गंभीर विषय पर बात करने के बजाए सिर्फ साड़ियों, फैशिअल और ब्यूटी पार्लर पर ही चर्चा करती हैं।

सुप्रिया ने कहा था कि लोगों को लगता है कि  संसद भवन में सिर्फ गंभीर विषयों पर ही बात करते हैं, लेकिन जब संसद में बहस उबाऊ हो जाती है तो महिला सांसद साड़ियों और ब्यूटी पार्लर पर चर्चा करना शुरु कर देती हैं। हांलाकि उनके इस बयान के बाद कई महिला नेताओं ने इस पर आपत्ति जताते हुए इसको गैर जिम्मेदार करार दिया था।

सुप्रिया सुले एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की बेटी हैं। 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

English summary :
Female MP Supriya sue on top for sartorial Sense:Parliament is recognized as a place where every problem of any situation in the country are solve and discussed.


Web Title: female mp sartorial sense supriya sule sonia gandhi topped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे