कोविड-19 दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए महिला सरकारी अधिकारी ने एक व्यक्ति को मारा थप्पड़

By भाषा | Updated: May 24, 2021 22:19 IST2021-05-24T22:19:39+5:302021-05-24T22:19:39+5:30

Female government official slaps a man for violating Kovid-19 guidelines | कोविड-19 दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए महिला सरकारी अधिकारी ने एक व्यक्ति को मारा थप्पड़

कोविड-19 दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए महिला सरकारी अधिकारी ने एक व्यक्ति को मारा थप्पड़

शाजापुर (मध्य प्रदेश), 24 मई शाजापुर में कोविड-19 दिशा-निर्देशों का कथित रूप से उल्लंघन करने के लिए प्रदेश की एक महिला सरकारी अधिकारी ने 25 वर्षीय एक व्यक्ति को थप्पड़ मारा है। इस कथित घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरस हुआ है।

यह घटना पड़ोसी छत्तीसगढ़ में एक सरकारी अधिकारी द्वारा थप्पड़ मारने के कुछेक दिन बाद सामने आई है।

वायरल हुए इस वीडियो में मध्य प्रदेश सरकार की यह वरिष्ठ महिला अधिकारी एक व्यक्ति को उस वक्त थप्पड़ मारती दिख रहीं हैं, जब यह व्यक्ति अपनी खुली हुई दुकान से बाहर था। इस दौरान वहां पर एक पुलिस कर्मी भी था और उसने भी उसे लाठी ने एक बार मारा।

सूत्रों ने बताया कि घटना 21 मई को शाजापुर के किला रोड़ इलाके में इस व्यक्ति के दुकान के आगे हुई।

वायरल वीडियो के पीड़ित युवक अब्दुल हाफिज खान (25) ने बताया, ‘‘मैं मस्जिद में नवाज पढ़ाकर घर वापिस आ रहा था। मैं मस्जिद में इमाम हूं। मेरी दुकान और घर एक ही मकान में है। अगले हिस्से में दुकान और पिछले हिस्से में घर है। उसी दौरान उसके साथ एडीएम (एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट) ने थप्पड़ मारा और एक पुलिस कर्मी ने लट्ठ मारा।’’

वायरल वीडियो की घटना पर टिप्पणी के लिए शाजापुर एडीएम मंजूषा विक्रांत राय और कलेक्टर दिनेश कुमार गुप्ता से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Female government official slaps a man for violating Kovid-19 guidelines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे