भाजपा नेता का पाकिस्तान पर आरोप- करतारपुर गुरुद्वारे के लिये सेवा शुल्क वसूलना सिखों पर जजिया जैसा, ऐसा नहीं होने देगी मोदी सरकार

By भाषा | Published: September 15, 2019 05:58 AM2019-09-15T05:58:43+5:302019-09-15T05:58:43+5:30

भाजपा नेता ने कहा, "भारत में, किसी भी श्रद्धालु से तीर्थयात्रा पर जाने के लिए कोई शुल्क या प्रभार नहीं लिया जाता। फिर भारत सरकार पाकिस्तान द्वारा डाले गए पूरी तरह से अनुचित प्रस्ताव को कैसे स्वीकार कर सकती है?”

Fee for visiting Kartarpur gurdwara sought by Pak is jazia on Sikhs BJP national secy | भाजपा नेता का पाकिस्तान पर आरोप- करतारपुर गुरुद्वारे के लिये सेवा शुल्क वसूलना सिखों पर जजिया जैसा, ऐसा नहीं होने देगी मोदी सरकार

चुघ ने एक बयान में कहा, "सिखों से 20 अमेरिकी डॉलर वसूलना 'जज़िया' के अलावा और कुछ नहीं है।

Highlightsभारत और पाकिस्तान के बीच 4 सितंबर को एक संयुक्त सचिव स्तर की बैठक हुई।इस बैठक में दोनों पक्ष गलियारे पर मसौदा समझौते को अंतिम रूप नहीं दे सके।

भाजपा नेता तरुण चुघ ने शनिवार को प्रस्तावित करतारपुर गलियारे के माध्यम से गुरुद्वारा दरबार साहिब की यात्रा करने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों से 20 अमेरिकी डॉलर का सेवा शुल्क वसूलने के पाकिस्तान के प्रस्ताव को "जजिया" (गैर मुस्लिमों से वसूला जाने वाला कर) करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पड़ोसी देश द्वारा गलियारे के निर्धारित उद्घाटन को रोकने का एक और प्रयास है।

भारत और पाकिस्तान के बीच 4 सितंबर को एक संयुक्त सचिव स्तर की बैठक में, दोनों पक्ष गलियारे पर मसौदा समझौते को अंतिम रूप नहीं दे सके, जिसमें पाकिस्तान ने भारतीय तीर्थयात्रियों से सेवा शुल्क वसूलने पर जोर दिया और प्रोटोकॉल अधिकारियों को उनके साथ जाने की अनुमति नहीं दी।

चुघ ने एक बयान में कहा, "सिखों से 20 अमेरिकी डॉलर वसूलना 'जज़िया' के अलावा और कुछ नहीं है। नरेंद्र मोदी सरकार किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देगी।'' भाजपा नेता ने कहा, "भारत में, किसी भी श्रद्धालु से तीर्थयात्रा पर जाने के लिए कोई शुल्क या प्रभार नहीं लिया जाता। फिर भारत सरकार पाकिस्तान द्वारा डाले गए पूरी तरह से अनुचित प्रस्ताव को कैसे स्वीकार कर सकती है?”

Web Title: Fee for visiting Kartarpur gurdwara sought by Pak is jazia on Sikhs BJP national secy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे