झांसी में आठ वर्षीय बच्ची की हत्या, दुष्कर्म की आशंका
By भाषा | Updated: April 3, 2021 23:34 IST2021-04-03T23:34:21+5:302021-04-03T23:34:21+5:30

झांसी में आठ वर्षीय बच्ची की हत्या, दुष्कर्म की आशंका
झांसी(उप्र),तीन अप्रैल झांसी शहर में मेडिकल कॉलेज के आस-पास स्थित एक इलाके में शनिवार को आठ वर्षीय बच्ची की कथित तौर पर हत्या कर दी गई।
झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय ने बताया कि कानपुर रोड स्थित एक इलाके में रहने वाले परिवार की आठ वर्षीय बच्ची आज सुबह दूध लेने के लिए निकली थी और उसके बाद वापस नहीं आई।
उन्होंने बताया क़ि बाद में पास के एक खाली प्लॉट में बने कमरे में उसका रक्तरंजित शव बरामद हुआ, जिसके बाद दुष्कर्म की भी आशंका व्यक्त की जा रही है परन्तु पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और थाना नवाबाद में मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।