विदेशी चंदे पर पाबंदी के सरकार के फैसले से कोविड के दौरान अहम मानवीय कार्य प्रभावित होंगे: ऑक्सफैम इंडिया

By विशाल कुमार | Published: January 2, 2022 03:28 PM2022-01-02T15:28:44+5:302022-01-02T15:31:48+5:30

गृह मंत्रालय द्वारा जारी उन 6000 संगठनों की सूची में ऑक्सफैम इंडिया भी शामिल है जिनका एफसीआरए पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं किया गया है। इसका अभिप्राय है कि सूची में शामिल संगठन एक जनवरी 2022 से अपने कार्यों के लिए विदेशी चंदा नहीं प्राप्त कर सकेंगे।

fcra-refusal-by-government-will-hamper-humanitarian-work-during-covid-oxfam-india | विदेशी चंदे पर पाबंदी के सरकार के फैसले से कोविड के दौरान अहम मानवीय कार्य प्रभावित होंगे: ऑक्सफैम इंडिया

विदेशी चंदे पर पाबंदी के सरकार के फैसले से कोविड के दौरान अहम मानवीय कार्य प्रभावित होंगे: ऑक्सफैम इंडिया

Highlightsऑक्सफैम उन 6000 संगठनों की सूची में शामिल है जिनका एफसीआरए पंजीकरण रद्द कर दिया गयाऑक्सफैम ने कहा कि 16 राज्यों में अहम मानवीय और सामाजिक कार्य बुरी तरह से प्रभावित होंगे।

नई दिल्ली:ऑक्सफैम इंडिया ने कहा है कि विदेशी चंदा नियमन अधिनियम (एफसीआरए) के तहत दिए जाने वाले लाइसेंस का नवीनीकरण करने से इनकार के सरकारी फैसले से देश के 16 राज्यों में संगठन के चल रहे अहम मानवीय और सामाजिक कार्य बुरी तरह से प्रभावित होंगे।

ऑक्सफैम इंडिया ने एक बयान में कहा इनमें ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करना, जीवन रक्षक दवाएं और उपकरणों की आपूर्ति करना जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर, कोविड-19 से सबसे अधिक असुरक्षित समदायों को भोजन मुहैया कराने जैसे कार्य शामिल हैं जो प्रभावित होंगे।

उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी उन 6000 संगठनों की सूची में ऑक्सफैम इंडिया भी शामिल है जिनका एफसीआरए पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं किया गया है। इसका अभिप्राय है कि सूची में शामिल संगठन एक जनवरी 2022 से अपने कार्यों के लिए विदेशी चंदा नहीं प्राप्त कर सकेंगे।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय उन 6,000 संस्थानों या संगठनों में शामिल हैं, जिनका विदेशी चंदा (विनियमन) अधिनियम (एफसीआरए) पंजीकरण शनिवार को समाप्त हो गया। 

अधिकारियों ने कहा कि इन संस्थानों ने या तो अपने एफसीआरए लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किया या केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनके आवेदनों को खारिज कर दिया।

शुक्रवार तक 22,762 एफसीआरए-पंजीकृत एनजीओ थे। शनिवार को, यह घटकर 16,829 हो गए क्योंकि 5,933 एनजीओ ने कामकाज बंद कर दिया।

Web Title: fcra-refusal-by-government-will-hamper-humanitarian-work-during-covid-oxfam-india

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे