लाइव न्यूज़ :

मध्याह्न भोजन योजना के तहत खाद्यान्न आपूर्ति का HRD मंत्रालय पर एफसीआई का 559 करोड़ रुपया बकाया

By भाषा | Updated: January 19, 2020 15:11 IST

वर्ष 2017-18 में प्राप्त राशि 552.91 करोड़ रूपये थी और शेष राशि 179.05 करोड़ रूपये थी। वर्ष 2018-19 में प्राप्त राशि 487.88 करोड़ रूपये और शेष राशि 160.22 करोड़ रूपये थी। इस प्रकार से तीन वर्षो में मंत्रालय पर कुल बकाया राशि 559 करोड़ रूपये थी।

Open in App

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) का पिछले तीन वर्षो में मध्याह्न भोजन योजना के तहत आपूर्ति किये गए खाद्यान्न के संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्रालय पर 559 करोड़ रूपये बकाया है और शेष राशि के बारे में मंत्रालय ने 400 करोड़ रूपये की आवर्ती निधि का प्रावधान किया है । खाद्य, उपभोक्ता मामलों एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने संसद की एक समिति को यह जानकारी दी।

संसद के शीतकालीन सत्र में अनुदान की मांग पर खाद्य, उपभोक्ता मामलों एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय से जुड़ी स्थायी समिति की रिपोर्ट के अनुसार, मध्याह्न भोजन योजना के तहत आपूर्ति किये गए खाद्यान्न के संदर्भ में मानव संसाधन विकास मंत्रालय से 2016-17 में 676.52 करोड़ रूपये की राशि प्राप्त हुई जबकि इस दौरान शेष राशि 220.22 करोड़ रूपये थी।

वर्ष 2017-18 में प्राप्त राशि 552.91 करोड़ रूपये थी और शेष राशि 179.05 करोड़ रूपये थी। वर्ष 2018-19 में प्राप्त राशि 487.88 करोड़ रूपये और शेष राशि 160.22 करोड़ रूपये थी। इस प्रकार से तीन वर्षो में मंत्रालय पर कुल बकाया राशि 559 करोड़ रूपये थी।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मामले में शेष राशि के संबंध में मंत्रालय द्वारा 400 करोड़ रूपये की आवर्ती निधि प्रदान की गई है ।’’

गौरतलब है कि आवर्ती निधि एक विशेष प्रकार की सावधि राशि है जिससे प्रति माह या प्रति वर्ष एक निश्चित राशि प्रदान की जाती है। इसी प्रकार से सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना (एसजीआरवाई) के तहत ग्रामीण विकास मंत्रालय को आपूर्ति किये गए खाद्यान्नों के लिये बड़ी धनराशि बकाया है।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘समिति यह नोट करके अत्यधिक चिंतित है कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिये एफसीआई द्वारा ग्रामीण विकास मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को भुगतान के आधार पर दिये गए खाद्यान्नों के लिये इन मंत्रालयों पर एफसीआई की बड़ी राशि देय है।’’

इसमें कहा गया है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय की मध्याह्न भोजन योजना के संबंध में विकेंद्रीकृत भुगतान के लिय 20 दिन की समयसीमा है लेकिन मानव संसाधन विकास / जिला प्राधिकारियों द्वारा निर्धारित सीमा का कड़ाई से पालन नहीं किया जाता है।

समिति पाती है कि खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग एवं एफसीआई द्वारा उठाये गए विभिन्न कदमों एवं संबंधित मंत्रालयों/ विभागों के साथ नियमित पत्राचार करने के बावजूद बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया । अत: समिति एफसीआई को देय बकाया राशि का यथासंभव समयबद्ध तरीके से भुगतान करने की सिफारिश दोहराती है।

टॅग्स :मानव संसाधन विकास मंत्रालय
Open in App

संबंधित खबरें

पाठशालाबिना M.Phil किये सीधे PhD में होगा प्रवेश, जानें नई शिक्षा नीति में क्या कुछ हुए बदलाव, देखें खास रिपोर्ट

भारतNew Education Policy 2020: नई शिक्षा नीति को मंजूरी, प्रकाश जावड़ेकर बोले-34 सालों से कोई परिवर्तन नहीं, स्कूल और कॉलेज में बदलाव

भारतअब 4 साल के डिग्री प्रोग्राम फिर एमए के बाद छात्र सीधा कर सकेंगे पीएचडी, जानें नई शिक्षा नीति से जुड़ी 10 बड़ी बातें 

भारतदोपहर 2.30 बजे के मुख्य समाचार: कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 15 लाख के पार, पढ़ें अन्य खबरें

भारतHRD मिनिस्ट्री का नाम बदलकर अब हुआ शिक्षा मंत्रालय, मोदी कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति को दी मंजूरी

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी