बाइक दुर्घटना में पिता पुत्र की मौत

By भाषा | Updated: November 5, 2020 16:02 IST2020-11-05T16:02:22+5:302020-11-05T16:02:22+5:30

Father son dies in bike accident | बाइक दुर्घटना में पिता पुत्र की मौत

बाइक दुर्घटना में पिता पुत्र की मौत

शाजापुर (मध्यप्रदेश), पांच नवंबर जिला मुख्यालय से लगभग छह किलोमीटर दूर आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार रात में बाइक दुर्घटना में पिता पुत्र की मौत हो गयी।

सुनेरा पुलिस थाने के एएसआई रमेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार देर रात राजाराम शिंदे (59) और उसका पुत्र दुर्गेश शिंदे (20) किसी से मिलने जा रहे थे। उसी दौरान एबी रोड पर एक ढाबे के निकट अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर दोनों को उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यादव ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: Father son dies in bike accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे