उत्तर प्रदेश के बलिया में बेटे की हत्या के आरोप में पिता गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 5, 2021 14:15 IST2021-04-05T14:15:05+5:302021-04-05T14:15:05+5:30

Father arrested for killing son in Uttar Pradesh's Ballia | उत्तर प्रदेश के बलिया में बेटे की हत्या के आरोप में पिता गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बलिया में बेटे की हत्या के आरोप में पिता गिरफ्तार

बलिया (उप्र) पांच अप्रैल उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को अपने ही बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । पुलिस ने यह जानकारी दी।

रसड़ा कोतवाली प्रभारी नागेश उपाध्याय ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के संवरुपुर गांव निवासी लाल भुखन को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात लाल भुखन का बेटा संतोष (45) नशे में धुत होकर घर आया और उसी दौरान उसकी अपने पिता व भाइयों गोविंद और अशोक से कहासुनी हो गई।

आरोप के मुताबिक तीनों ने मिलकर संतोष पर हमला कर दिया जिसे गंभीर हालत में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया और उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। संतोष की पत्नी पार्वती देवी की तहरीर पर पुलिस ने लाल भुखन, गोविंद और अशोक के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Father arrested for killing son in Uttar Pradesh's Ballia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे