पाकिस्तान की सेना बीमार है, हर पाकिस्तानी भारत से नफरत नहीं करता: फारूक़ अब्दुल्ला
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 17, 2018 18:54 IST2018-03-17T17:17:03+5:302018-03-17T18:54:59+5:30
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक़ अब्दुल्ला ने कहा कि भारत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को कभी दोबारा हासिल नहीं कर पाएगा। अब्दुल्ला ने कहा कि दोनों देशों में समझौता तभी संभव है जब एलओसी को सीमा-रेखा मान लिया जाए।

पाकिस्तान की सेना बीमार है, हर पाकिस्तानी भारत से नफरत नहीं करता: फारूक़ अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक़ अब्दुल्ला ने शनिवार (17 मार्च) को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर भारत कभी दोबार हासिल नहीं कर सकेगा। नेशनल कांफ्रेंस नेता ने कार्यक्रम में ये भी कहा कि पाकिस्तान अब भारत के किसी भी इलाके पर कब्जा नहीं कर सकेगा। फारूक़ अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर का मुद्दा तभी सुलझ सकता है जब भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच स्थित नियंत्रण रेखा (एलओसी) को सीमा रेखा मान लें।
फारूक़ अब्दुल्ला नई दिल्ली में आयोजित ज़ी इंडिया के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम के दौरान कश्मीर मसले से जुड़े एक सवाल के जवाब में अब्दुल्ला ने कहा कि ये मुद्दा जरूर सुलझ जाएगा लेकिन इससे पहले भारत को स्वीकार करना होगा कि कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान के पास है। अब्दुल्ला ने कहा कि हमें ये भी मानना होगा कि भारत पीओके को वापस नहीं हासिल कर पाएगा और पाकिस्तान को मानना होगा कि वो भी भारत के और हिस्सों पर कब्जा नहीं जमा सकता।
अब्दुल्ला ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच कोई समझौता होगा तो वो मौजूदा एलओसी को सीमा रेखा मानकर ही हो सकता है। अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को एक बीमार मुल्क मानने से भी इनकार कर दिया। अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान की सेना बीमार है लेकिन आपको ये जानना चाहिए कि हर पाकिस्तानी भारतीयों से नफरत नहीं करता, बहुत से ऐसे पाकिस्तानी हैं जो भारत से प्यार करते हैं।