लाइव न्यूज़ :

भाजपा ने कश्मीरी पंडितों का इस्तेमाल केवल 'वोट बैंक' के लिए किया: फारूक अब्दुल्ला

By विनीत कुमार | Updated: December 11, 2021 17:37 IST

फारूक अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि भाजपा ने कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं किया और केवल वोक बैंक समझकर उनका इस्तेमाल किया।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा ने कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं किया, केवल वोक बैंक समझा: फारूक अब्दुल्ला नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से कश्मीरी पंडितों पर तीन प्रस्ताव भी पास किए गए।कश्मीरी पंडितों के लिए राजनीतिक आरक्षण, हिंदू मंदिर संरक्षण विधेयक पारित करने और कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए पैकेज की मांग

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उसने कश्मीरी पंडितों का इस्तेमाल केवल वोट बैंक के लिए किया। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा ने असल में कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं किया।

फारूक अब्दुल्ला का यह बयान जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से कश्मीरी पंडितों पर तीन प्रस्ताव के पास किए जाने के बाद आया है। फारूक अब्दुल्ला नेशनल कॉन्फ्रेंस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन भी हैं।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के इन प्रस्ताव में कश्मीरी पंडितों के लिए राजनीतिक आरक्षण, कश्मीरी हिंदू मंदिर संरक्षण विधेयक पारित करने और कश्मीरी पंडितों की वापसी और पुनर्वास के लिए एक व्यापक पैकेज की मांग की गई है।

पंडितों की रक्षा नहीं करने के लिए फारूक अब्दुल्ला ने मांगी माफी

फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीरी पंडित समुदाय से 1990 के दशक में पलायन के समय उनकी रक्षा कर पाने में असमर्थ रहने के लिए माफी भी मांगी। उन्होंने कहा, 'नेशनल कॉन्फ्रेंस के शासन के दौरान हमने पंडित समुदाय की घाटी में वापसी सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की, लेकिन कुछ तत्वों ने पंडितों के नरसंहार को अंजाम देकर पूरी प्रक्रिया को बाधित कर दिया।'

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'कश्मीरी पंडितों को पलायन के बाद बहुत नुकसान हुआ है। पंडित समाज के दर्द अनगिनत हैं।'

उन्होंने कहा, 'कुछ ताकतों ने कश्मीरी पंडितों और मुस्लिम समुदाय को बांटने की कोशिश की है। यह मुसलमान नहीं बल्कि आत्मकेंद्रित लोग थे जिन्होंने पंडितों को कश्मीर छोड़ने के लिए मजबूर किया। उन्हें लगा कि पंडितों को घाटी से खदेड़कर कश्मीर मिल जाएगा। लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि वे अपने नापाक मंसूबों को कभी हासिल नहीं कर सकेंगे। मैं जम्मू के लोगों को कश्मीरी पंडितों को शरण देने के लिए बधाई देता हूं।'

'हम राजनेता लोगों को बांटते रहे हैं'

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुस्लिम और हिंदू समुदायों को अब 'अंतर को पाटने और नफरत को प्यार से बदलने की कोशिश करनी चाहिए। हम सभी को अपने दिमाग को साफ करना होगा और जम्मू-कश्मीर को बचाने की कोशिश करनी होगी। हमें किसी को भी राजनीतिक फायदे के लिए हमारा इस्तेमाल नहीं करने देना चाहिए।'

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'हम राजनेता अपने फायदे के लिए लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों को सांप्रदायिक ताकतों को फायदा नहीं उठाने देना चाहिए और एकजुट होकर उनके नापाक मंसूबों को नाकाम करना चाहिए।' पूर्व सीएम ने भरोसा दिलाया कि कश्मीरी पंडित एक बार फिर घाटी में जरूर लौटेंगे।

टॅग्स :फारूक अब्दुल्लाजम्मू कश्मीरकश्मीरी पंडितभारतीय जनता पार्टीनेशनल कॉन्फ्रेंस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें