एक जून से 10 दिनों के लिए देशभर में किसान कृषि उत्पादों की आपूर्ति करेंगे बंद 

By भाषा | Updated: April 30, 2018 17:47 IST2018-04-30T17:47:38+5:302018-04-30T17:47:38+5:30

सिन्हा ने कहा, 'किसान पूरे देश में एक जून से दस जून तक अनाजों, सब्जियों और दूध जैसे उत्पादों को गांवों से शहरों में भेजना बंद कर देंगे।'

Farmers To Stop Supplying Vegetables Grains Milk To Cities Across India For 10 Days From June one | एक जून से 10 दिनों के लिए देशभर में किसान कृषि उत्पादों की आपूर्ति करेंगे बंद 

एक जून से 10 दिनों के लिए देशभर में किसान कृषि उत्पादों की आपूर्ति करेंगे बंद 

नई दिल्ली, 30 अप्रैलः राष्ट्रीय किसान महासंघ ने सोमवार को कहा कि केन्द्र सरकार की कथित किसान विरोधी नीतियों के विरोध में देश भर में एक जून से दस दिनों तक सब्जियों, अनाजों और दूध जैसे कृषि उत्पादों की आपूर्ति नहीं की जायेगी। इस महासंघ से 110 किसान संगठन जुड़े हुए है। 

भाजपा के पूर्व मंत्री यशवंत सिन्हा समेत समूह के नेताओं ने यहां मीडिया से कहा कि राष्ट्रव्यापी भारत बंद एक जून से 10 जून को अपराह्न दो बजे तक चलेगा। 

सिन्हा ने कहा, 'किसान पूरे देश में एक जून से दस जून तक अनाजों, सब्जियों और दूध जैसे उत्पादों को गांवों से शहरों में भेजना बंद कर देंगे।' उन्होंने यह भी दावा किया कि हालांकि सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का वादा किया था जो कि उत्पादन लागत से 50 प्रतिशत अधिक था लेकिन किसानों को अभी तक उच्च कीमतें नहीं मिलीं। 

मध्य प्रदेश के एक किसान नेता शिव कुमार कक्का ने कहा, 'हम मांग कर रहे हैं कि एमएसपी जमीन की लागत सहित उत्पादन की पूरी लागत का 1.5 गुना हो। हालांकि सरकार ने इसे अपने आखिरी बजट में घोषित कर दिया था, लेकिन इसमें कोई विशेष विवरण नहीं है और इससे हमें मदद नहीं मिल रही है।' 

पिछले महीने महाराष्ट्र में वाम दलों के नेतृत्व वाले एक लम्बे मार्च के लिए किसानों को बधाई देते हुए सिन्हा ने 'झूठे वादे' करने के लिए सरकार की आलोचना की। 

सिन्हा ने कहा, 'मैं यह कह सकता हूं कि मोदी सरकार ने उनके (किसानों) लिए कुछ भी नहीं किया। यहां तक कि उन वादों को भी पूरा नहीं किया गया जो भाजपा के घोषणा पत्र में लिखे हुए थे।' किसानों ने व्यापारिक संगठनों से भी उनके 10 जून के भारत बंद का समर्थन करने का आग्रह किया। 

Web Title: Farmers To Stop Supplying Vegetables Grains Milk To Cities Across India For 10 Days From June one

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे