नागपुर-मुंबई राजमार्ग पर किसानों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कई टन टमाटर फेंके

By भाषा | Published: August 26, 2021 05:48 PM2021-08-26T17:48:31+5:302021-08-26T17:48:31+5:30

Farmers throw tons of tomatoes during protests on Nagpur-Mumbai highway | नागपुर-मुंबई राजमार्ग पर किसानों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कई टन टमाटर फेंके

नागपुर-मुंबई राजमार्ग पर किसानों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कई टन टमाटर फेंके

औरंगाबाद जिले के किसानों ने थोक विक्रेताओं की कम खरीद दरों के विरोध में बृहस्पतिवार को नागपुर-मुंबई राजमार्ग के किनारे कई टन टमाटर फेंके। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद जिले के गंगापुर तालुका के किसान टमाटर से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर सुबह लासुर स्टेशन पहुंचे और टमाटर को राजमार्ग के किनारे फेंक दिया। शिलगांव थाना के प्रभारी सहायक पुलिस निरीक्षक रवींद्र खांडेकर ने कहा, "किसान टमाटर लदे दो-तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ आए और लासूर स्टेशन पर हंगामा किया। उन्होंने टमाटर को राजमार्ग के किनारे फेंक दिया। इस दौरान वाहनों की आवाजाही निर्बाध रही।" थोक विक्रेताओं से बेहतर खरीद दर की मांग को लेकर किसानों ने धरना दिया। गंगापुर के धमोरी खुर्द गांव के उप सरपंच रवींद्र चव्हाण ने कहा, "थोक विक्रेता टमाटर को 100 रुपये प्रति क्रेट के हिसाब से ले रहे हैं, क्रेट लगभग 25 किलो का होता है। यह एक बहुत बड़ा नुकसान है। अगर दर 300 रुपये प्रति क्रेट के करीब रहती है, तो यह हमारे लिए न तो लाभ और न ही नुकसान की स्थिति होती है।" उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस मामले पर गौर करना चाहिए और अगर दरों में और कमी आती है तो सरकार को नुकसान की भरपाई करनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers throw tons of tomatoes during protests on Nagpur-Mumbai highway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Ravindra Khandekar