Farmers Protest: यूपी सरकार करेगी किसानों की समस्याओं का समाधान! नोएडा में आंदोलन के बीच 5 सदस्यीय समिति का गठन, जानें क्या होगा काम

By अंजली चौहान | Updated: December 4, 2024 08:06 IST2024-12-04T08:04:10+5:302024-12-04T08:06:57+5:30

Farmers Protest: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दो दिनों के भारी विरोध के बाद, उत्तर प्रदेश सरकार ने समस्या का समाधान खोजने की दिशा में एक कदम उठाया और इस मुद्दे पर विचार-विमर्श करने और एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए 5 सदस्यीय समिति का गठन किया।

Farmers Protest UP government Formation of 5 member committee amid agitation in Noida | Farmers Protest: यूपी सरकार करेगी किसानों की समस्याओं का समाधान! नोएडा में आंदोलन के बीच 5 सदस्यीय समिति का गठन, जानें क्या होगा काम

Farmers Protest: यूपी सरकार करेगी किसानों की समस्याओं का समाधान! नोएडा में आंदोलन के बीच 5 सदस्यीय समिति का गठन, जानें क्या होगा काम

Farmers Protest: किसान आंदोलन एक बार फिर से तेज हो गया है और उत्तर प्रदेश के किसान नोएडा बॉर्डर के जरिए दिल्ली में घुसने का प्रयास कर रहे हैं। यह आंदोलन पिछले दो दिनों से चल रहा है जिसमें बड़ी संख्या में किसान बॉर्डर पर डंटे हुए हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश ने बुधवार को किसानों की समस्याओं का समाधान खोजने के लिए 5 सदस्यीय समिति का गठन किया। राज्य सरकार ने बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास के प्रमुख सचिव आईएएस अनिल कुमार सागर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है। 

समिति के अन्य सदस्य हैं 

आईएएस पीयूष शर्मा, सचिव, बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास विभाग 

संजय खत्री, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एसीईओ), नोएडा 

सौम्या श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एसीईओ), ग्रेटर नोएडा 

कपिल सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एसीईओ), वाईईआईडीए 

गठन के संबंध में आधिकारिक आदेश के अनुसार, समिति एक महीने में सरकार को रिपोर्ट और सिफारिशें सौंपेगी। गौरतलब है कि सोमवार को करीब 20 जिलों के किसानों ने संसद परिसर तक मार्च शुरू किया था, लेकिन उन्हें यूपी-दिल्ली सीमा पर रोक दिया गया।

Web Title: Farmers Protest UP government Formation of 5 member committee amid agitation in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे