MP News: सरकारी अस्पताल में लापरवाही की हद, शव को कुत्ते ने नोंचा; मचा हड़कंप
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 11, 2025 13:25 IST2025-05-11T13:24:34+5:302025-05-11T13:25:51+5:30
MP News: मृतक के चचेरे भाई अंकित गोहिले ने कहा कि वह पानी पीने के लिए बाहर निकला था और जब उसने देखा कि कुत्ता शरीर से मांस का टुकड़ा लेकर भाग रहा है,

MP News: सरकारी अस्पताल में लापरवाही की हद, शव को कुत्ते ने नोंचा; मचा हड़कंप
MP News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के एक सरकारी अस्पताल में एक कुत्ते ने सड़क दुर्घटना में मारे गए एक व्यक्ति के शव से मांस नोंच लिया, जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक ने यह घटना शुक्रवार रात जिला अस्पताल में हुई।
अस्पताल के सिविल सर्जन सुधीर विजयवर्गीय ने बताया कि पालनपुर के निकट दुर्घटना में मारे गए निखिल चौरसिया (21) का शव पोस्टमार्टम के लिए रखा गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच की जाएगी और सुरक्षा गार्ड को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।
उन्होंने आश्वासन दिया कि अस्पताल में सुरक्षा में सुधार के लिए कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में फिर ऐसी कोई घटना ना हो। मृतक के चचेरे भाई अंकित गोहिले ने कहा कि वह पानी पीने के लिए बाहर निकला था और जब वह लौटा तो उसने एक कुत्ते को शरीर से मांस का टुकड़ा लेकर भागते देखा। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है।