Farmers Protest: गाजीपुर बॉर्डर पहुंचीं थी अल्का लांबा, किसानों ने नहीं दिया मंच, अजय लल्लू भी नहीं दे सके भाषण

By विनीत कुमार | Published: January 29, 2021 03:53 PM2021-01-29T15:53:22+5:302021-01-29T16:06:05+5:30

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का केंद्र अब गाजीपुर बॉर्डर बन गया है, जहां शुक्रवार को बड़ी संख्या में किसान नेता और अन्य जुट गए। इस बीच कांग्रेस नेता अल्का लांबा भी पहुंची लेकिन उन्हें किसानों ने मंच साझा नहीं करने दिया।

Farmers protest Alka Lamba and Ajay Lallu reached Ghazipur border, farmers returned them | Farmers Protest: गाजीपुर बॉर्डर पहुंचीं थी अल्का लांबा, किसानों ने नहीं दिया मंच, अजय लल्लू भी नहीं दे सके भाषण

दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी (फोटो- लोकमत)

Highlightsगाजीपुर बॉर्डर बना किसान आंदोलन का केंद्र, बड़ी संख्या में जुटे किसान नेता और लोगकांग्रेस नेता अल्का लांबा और यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू भी पहुंचे, किसानों ने मंच पर नहीं आने दिया राकेश टिकैत के समर्थन में जुटे हैं किसान नेता, चंडीगढ़ से एक जत्था राकेश टिकैत के लिए पानी लेकर पहुंचा

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर जारी आंदोलन में अपना समर्थन देने गईं कांग्रेस नेता अल्का लांबा और यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को किसानों ने मंच पर नहीं आने दिया। 

दोनों नेता किसान आंदोलन के लिए समर्थन जताने पहुंचे थे। हालाकि, किसान एकता मोर्चा ने उन्हें मंच साझा करने और भाषण देने नहीं दिया। किसानों ने कहा कि अगर उन्हें मीडिया को बाइट देनी है तो वे बगल में जाकर दे सकते हैं।

चंडीगढ़ से आया राकेश टिकैत के लिए पानी

इस बीच चंडीगढ़ से किसानों का एक जत्था भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के लिए पानी लेकर आया। बता दें कि गुरुवार शाम धरना स्थल खाली होने की आशंका के बीच राकेश टिकैत के भावुक होने की खबरों ने आंदोलन का रुख बदल दिया है।

धरना स्थल पर पानी और बिजली की दिक्कत राकेश टिकैत ने की थी। इसके बाद उनके गांव सिसौली से भी किसान रजाई-गद्दे और पानी लेकर पहुंचे हैं।  

धरना स्थल पर टॉयलेट और पानी की व्यवस्था की अपील

किसान एकता मोर्च की ओर से शुक्रवार को धरना स्थल पर पक्का टॉयलेट और पानी का बंदोबस्त कराने का भी आह्वान आम जनता से किया गया।

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन (फोटो- लोकमत)
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन (फोटो- लोकमत)

दूसरी ओर सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार दोपहर तनाव की खबरें आई। रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ कथित स्थानीय लोग धरना स्थल खाली कराने यहां पहुंचे थे। इसके बाद तनाव की स्थिति बनी और किसानों और लोगों के बीच पत्थरबाजी भी हुई। पुलिस को भी लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं, एक एसएचओ के भी घायल होने की खबर है।

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार सुबह दिल्ली के जल संसाधन मंत्री सत्येंद्र जैन ने दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें और डीजेबी (दिल्ली जल बोर्ड) के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा को सिंघु बार्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को पेयजल की आपूर्ति करने से रोका। 

Web Title: Farmers protest Alka Lamba and Ajay Lallu reached Ghazipur border, farmers returned them

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे