कर्नाटक का किसान संगठन आठ दिसंबर को भारत बंद में हिस्सा लेगा

By भाषा | Updated: December 6, 2020 17:38 IST2020-12-06T17:38:58+5:302020-12-06T17:38:58+5:30

Farmers' organization of Karnataka will participate in Bharat Bandh on December 8 | कर्नाटक का किसान संगठन आठ दिसंबर को भारत बंद में हिस्सा लेगा

कर्नाटक का किसान संगठन आठ दिसंबर को भारत बंद में हिस्सा लेगा

बेंगलुरु, छह दिसंबर कर्नाटक राज्य रैयत संघ ने नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों की ओर से आठ दिसंबर को आहूत भारत बंद को अपना समर्थन देने की रविवार को घोषणा की।

संगठन के अध्यक्ष कोडिहल्ली चंद्रशेखर ने कहा कि वे राष्ट्रव्यापी हड़ताल को अपना समर्थन देंगे।

राज्य के किसान नौ दिसंबर को विधानसभा सत्र शुरू होने पर विधान सौध का घेराव करेंगे।

चंद्रशेखर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम पूरे राज्य के जिला मुख्यालयों, तालुक मुख्यालयों और गांवों में अहिंसक तरह से आंदोलन करते हुए बंद करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि वह विरोध प्रदर्शन के लिए आम लोगों से समर्थन की अपील करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers' organization of Karnataka will participate in Bharat Bandh on December 8

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे