किसानों के संगठन ने नागपुर में प्रदर्शन किया

By भाषा | Updated: December 1, 2020 18:18 IST2020-12-01T18:18:49+5:302020-12-01T18:18:49+5:30

Farmers' organization demonstrated in Nagpur | किसानों के संगठन ने नागपुर में प्रदर्शन किया

किसानों के संगठन ने नागपुर में प्रदर्शन किया

(संगठन का नाम सुधारते हुए)

नागपुर, एक दिसंबर महाराष्ट्र के नागपुर में मंगलवार को स्वाभिमानी शेतकारी संघटना के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में केंद्र द्वारा लाए कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया।

उल्लेखनीय है कि हजारों की संख्या में किसान दिल्ली की सीमा पर पिछले छह दिनों से नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें डर है कि नए कानूनों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की व्यवस्था समाप्त हो जाएगी और कृषि कॉरपोरेट घराने हावी हो जाएंगे।

स्वाभिमानी शेतकारी संघटना (एसएसएस) के सदस्यों ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ नारेबाजी की और आने वाले दिनों में महाराष्ट्र में विरोध प्रर्दशन तेज करने की चेतावनी दी।

एसएसएस के नेता रविकांत तुपकर ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार किसानों की परेशानी के प्रति संवेनशील नहीं है, इसलिए हमने दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।’’

तुपकर ने कहा कि केंद्र को महाराष्ट्र सहित पूरे देश के किसानों और उत्पादकों द्वारा उठाई गई आशंकाओं पर संज्ञान लेना चाहिए और हम इसके लिए सड़कों पर उतरेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers' organization demonstrated in Nagpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे