किसान संगठन ने चिल्ला बार्डर पर धरना खत्म करने का फैसला किया

By भाषा | Updated: December 13, 2020 01:42 IST2020-12-13T01:42:45+5:302020-12-13T01:42:45+5:30

Farmers' organization decided to end the picket on the Chilla Border | किसान संगठन ने चिल्ला बार्डर पर धरना खत्म करने का फैसला किया

किसान संगठन ने चिल्ला बार्डर पर धरना खत्म करने का फैसला किया

नोएडा (उप्र), 12 दिसंबर नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले एक मुख्य मार्ग को शनिवार देर रात फिर से खोल दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

चिल्ला बार्डर पर किसानों के धरना प्रदर्शन के चलते एक दिसंबर से नोएडा-दिल्ली लिंक रोड अवरूद्ध था।

नोएडा के उप पुलिस आयुक्त (डीसीपी) राजेश एस ने देर रात बताया, ‘‘किसान प्रदर्शन स्थल को खाली करने के लिए राजी हो गए और सड़क पूरी तरह से फिर से खुल जाएगी। कुछ प्रदर्शनकारी वहां अभी भी हैं लेकिन वे जल्द ही इसे खाली कर देंगे।’’

वहीं, भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने बताया, ‘‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आश्वासन के बाद हम लोगों ने चिल्ला बॉर्डर पर चल रहे धरने को समाप्त करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि धरना स्थल पर अखंड रामायण का पाठ हो रहा है और रविवार को उसका समापन हो जाएगा। उसके बाद पूरे मार्ग को खोल दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers' organization decided to end the picket on the Chilla Border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे