किसान संगठन मोबाइल टावरों को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी कदम के खिलाफ : बीकेयू एकता उग्रहण नेता

By भाषा | Updated: December 29, 2020 19:54 IST2020-12-29T19:54:23+5:302020-12-29T19:54:23+5:30

Farmers organization against any move that damages mobile towers: BKU unity uplift leader | किसान संगठन मोबाइल टावरों को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी कदम के खिलाफ : बीकेयू एकता उग्रहण नेता

किसान संगठन मोबाइल टावरों को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी कदम के खिलाफ : बीकेयू एकता उग्रहण नेता

चंडीगढ़, 29 दिसंबर पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठनों में से एक के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को कहा कि वे मोबाइल टावरों या अन्य सार्वजनिक या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी कृत्य के खिलाफ हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे विभिन्न किसान संगठनों ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं को इस तरह की गतिविधियों से दूर रहने को कहा है।

भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्रहण) के महासचिव सुखदेव सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठन ऐसी चीजों के खिलाफ हैं। हम कभी भी ऐसी चीजों का समर्थन नहीं करते हैं, जहां कुछ लोग मोबाइल टावरों को नुकसान पहुंचाते हैं या सार्वजनिक या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं।”

बीकेयू एकता उग्रहण नेता ने कहा कि उनके संगठन और अन्य ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसा कोई काम नहीं करें जिससे सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान होता हो।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कहा था कि किसानों के आंदोलन के दौरान राज्य में 1,561 मोबाइल टॉवर "प्रभावित" हुए हैं। उन्होंने दूरसंचार सेवाओं को बाधित करने और तोड़फोड़ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का पुलिस को निर्देश दिया है।

सोमवार को एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्य में कुल 1,561 मोबाइल टावर प्रभावित हुए हैं। राज्य के 22 जिलों में कुल 21,306 मोबाइल टॉवर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers organization against any move that damages mobile towers: BKU unity uplift leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे