दादरी में योगी से मिलने पहुंचे पल्ला गांव के किसान हिरासत में लिए गए

By भाषा | Published: September 22, 2021 03:26 PM2021-09-22T15:26:46+5:302021-09-22T15:26:46+5:30

Farmers of Palla village who came to meet Yogi in Dadri were detained | दादरी में योगी से मिलने पहुंचे पल्ला गांव के किसान हिरासत में लिए गए

दादरी में योगी से मिलने पहुंचे पल्ला गांव के किसान हिरासत में लिए गए

ग्रेटर नोएडा, 22 सितंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद गौतमबुद्ध नगर के दौरे के तहत दादरी में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे पल्ला गांव के किसान और किसान नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

किसान नेता अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलना चाह रहे थे। पुलिस ने पूर्व अनुमति न होने का हवाला देकर उन्हें मिलने से रोक दिया।

किसान नेता सुनील फौजी ने कहा है कि यह लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि तानाशाह सरकार किसानों और युवाओं की आवाज सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात नहीं करवाई तथा मुख्यमंत्री के नाम दिए जाने वाला ज्ञापन भी अधिकारियों ने उन तक नहीं पहुंचाया।

मालूम हो कि यहां के कई किसान संगठन नोएडा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ काफी दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों से कई बार मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला है जिस कारण किसान नेता मुख्यमंत्री के सामने अपनी फरियाद लेकर जाना चाह रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers of Palla village who came to meet Yogi in Dadri were detained

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे