हरियाणा के किसानों को मनोहर लाल खट्टर के काफिले के सामने विरोध करना पड़ा महंगा, 13 किसानों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

By भाषा | Updated: December 24, 2020 07:55 IST2020-12-24T07:52:25+5:302020-12-24T07:55:29+5:30

सीएम मनोहर लाल खट्टर के सामने विरोध कर रहे 13 किसानों के खिलाफ अंबाला सिटी पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं 307, 147, 148, 149, 186, 353 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है। 

Farmers of Haryana had to protest in front of Manohar Lal Khattar's convoy a case of attempt to murder against 13 farmers was registered | हरियाणा के किसानों को मनोहर लाल खट्टर के काफिले के सामने विरोध करना पड़ा महंगा, 13 किसानों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

सीएम मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)

Highlightsसीएम मनोहर लाल खट्टर आगामी नगर निकाय चुनाव के प्रचार के लिए मंगलवार को जनसभा करने अंबाला गए थे। इसी दौरान अंबाला के किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के काफिले को रोककर काले झंडे दिखाए।

अंबाला: केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के एक समूह द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के काफिले को कथित तौर पर रोकने और वाहनों पर डंडे फेंकने की घटना के एक दिन बाद बुधवार को हरियाणा पुलिस ने 13 किसानों के खिलाफ हत्या के प्रयास और दंगे समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया।

विपक्ष दल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि इससे सरकार की हताशा का पता चलता है। मंगलवार को प्रदर्शनकारी किसानों के एक समूह ने खट्टर को काले झंडे दिखाए, जब उनका काफिला अंबाला शहर से गुजर रहा था।

कुछ किसानों ने खट्टर के काफिले को कथित तौर पर रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस कुछ समय बाद मुख्यमंत्री को एक सुरक्षित मार्ग पर ले जाने में कामयाब रही। कुछ सुरक्षाकर्मियों की शिकायत पर मंगलवार देर रात किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने किसानों के खिलाफ मामला दर्ज करके सारी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार किसानों की आवाज को लगातार दबा रही है। लोगों का इस सरकार पर से भरोसा उठ गया है।

यही वजह है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को किसानों ने काले झंडे दिखाए। खट्टर आगामी नगर निकाय चुनाव के प्रचार के लिए मंगलवार को जनसभा करने अंबाला गए थे। पुलिस ने बताया कि अंबाला सिटी पुलिस ने 13 किसानों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं 307, 147, 148, 149, 186, 353 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है। 

Web Title: Farmers of Haryana had to protest in front of Manohar Lal Khattar's convoy a case of attempt to murder against 13 farmers was registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे