किसानों का प्रदर्शन : भाजपा की पंजाब इकाई के नेताओं ने राजनाथ सिंह से मुलाकात की

By भाषा | Updated: December 14, 2020 19:04 IST2020-12-14T19:04:28+5:302020-12-14T19:04:28+5:30

Farmers' demonstration: BJP's Punjab unit leaders meet Rajnath Singh | किसानों का प्रदर्शन : भाजपा की पंजाब इकाई के नेताओं ने राजनाथ सिंह से मुलाकात की

किसानों का प्रदर्शन : भाजपा की पंजाब इकाई के नेताओं ने राजनाथ सिंह से मुलाकात की

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के बीच भाजपा की पंजाब इकाई के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर मुद्दे पर चर्चा की।

प्रतिनिधिमंडल में भाजपा की पंजाब इकाई के प्रमुख अश्वनी शर्मा और केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश के साथ राज्य से पार्टी के नेता सुरजीत ज्याणी और हरजीत ग्रेवाल भी शामिल थे। उन्होंने यहां सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की।

समझा जाता है कि पंजाब के नेताओं ने किसान आंदोलन पर चर्चा की, जिसमें अधिकतर पंजाब के किसान शामिल हैं। उन्होंने सिंह को राज्य में जमीनी स्थिति से भी अवगत कराया।

पंजाब और हरियाणा सहित विभिन्न क्षेत्रों के हजारों किसान दो हफ्ते से ज्यादा समय से दिल्ली की सीमाओं पर तीनों कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers' demonstration: BJP's Punjab unit leaders meet Rajnath Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे