किसान कर्जमाफी: कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान भेजा बादाम और च्यवनप्राश, कहा-उनकी आंखें हो गईं हैं कमजोर

By स्वाति सिंह | Published: May 8, 2019 07:40 PM2019-05-08T19:40:44+5:302019-05-08T19:40:44+5:30

कांग्रेस ने शिवराज सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने राज्य में किसानों का कर्ज माफ नहीं किया है और कर्जमाफी के नाम पर धोखा किया है।

Farmer's debt waiver: Congress sent Shivraj Singh Chauhan to Badam and Chyawanprash, said- Their eyes are weak | किसान कर्जमाफी: कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान भेजा बादाम और च्यवनप्राश, कहा-उनकी आंखें हो गईं हैं कमजोर

कमलनाथ सरकार ने यह दावा किया है कि उसने अब तक 21 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है।

लोकसभा चुनाव के बीच मध्य प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी पर एक बार फिर राजनीति तेज हो गई है। बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आइड्रॉप्स, च्यवनप्राश और बादाम भेजें हैं। इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा शिवराज सिंह चौहान की दृष्टि और याददाश्त कमजोर हो गई है इसलिए वह उन्हें यह सब सामग्री भेज रही है।'

बता दें कि कांग्रेस ने शिवराज सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने राज्य में किसानों का कर्ज माफ नहीं किया है और कर्जमाफी के नाम पर धोखा किया है। इसी को लेकर कांग्रेस की एक टीम बुधवार को शिवराज सिंह के आवास पहुंची और उन्हें 21 लाख किसानों की सूची सौंपी है। इसके साथ ही कमलनाथ सरकार ने यह दावा किया है कि उसने अब तक 21 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है।

वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस दावे को शुक्रवार को झूठा करार दिया कि मध्य प्रदेश में उनकी पार्टी के सत्ता में आने के कुछ ही दिनों के अंदर कृषि ऋण माफ कर दिया गया। 

चौहान ने आरोप लगाया कि कमलनाथ सरकार के शासन में किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गांधी ने हाल ही में दावा किया था कि पार्टी के सत्ता में आने के दस दिन के अंदर ही चुनावी वादे के मुताबिक ऋण माफ कर दिये गये। उन्होंने कहा, 'इस झूठ की बेशर्मी इस बात से स्पष्ट है कि उनकी पार्टी के सत्ता में 100 दिन से अधिक हो जाने के बावजूद ऋणमाफी के लिए आवेदन कर रहे किसानों से कहा जा रहा है कि अनुरोध पर गौर नहीं किया जा सकता क्योंकि आदर्श आचार संहिता लागू है।'

 उन्होंने कहा, 'कांग्रेस आंखों में धूल झोंकने के लिए आदर्श आचार संहिता का इस्तेमाल कर रही है। चुनाव कानून स्पष्ट कहता है कि लोगों को चल रही योजना के लाभ पहुंचाने पर कोई रोक नहीं है।'  

जब चौहान से पूछा गया कि क्या पार्टी वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल में लालकृष्ण आडवाणी की बेटी को चुनाव मैदान में उतारेगी तब उन्होंने कहा, 'हम सही समय पर उम्मीदवार तय करेंगे लेकिन मैं शर्त लगाता हूं कि कोई साधारण भाजपा कार्यकर्ता भी उन्हें हरा सकता है।' चौहान ने इस सवाल को टाल दिया कि वरिष्ठ भाजपा नेता आडवाणी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे या नहीं। 

Web Title: Farmer's debt waiver: Congress sent Shivraj Singh Chauhan to Badam and Chyawanprash, said- Their eyes are weak



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Madhya Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh.