जींद में खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों ने युवा दिवस मनाया

By भाषा | Updated: February 26, 2021 19:01 IST2021-02-26T19:01:23+5:302021-02-26T19:01:23+5:30

Farmers celebrate Youth Day at Khatkad Toll Plaza in Jind | जींद में खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों ने युवा दिवस मनाया

जींद में खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों ने युवा दिवस मनाया

जींद, 26 फरवरी केन्द्र के तीन नये कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर हरियाणा के जींद में खटकड़ टोल प्लाजा पर आंदोलनरत किसानों ने शुक्रवार को युवा दिवस मनाया।

इस मौके पर युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति के नाम खून से चिट्टी लिखकर इन कानूनों को रद्द करने की मांग की। युवा दिवस होने के कारण किसानों के धरने की अध्यक्षता से लेकर मंच संचालन तक युवाओं ने किया।

भाकियू युवा जिलाध्यक्ष दीपक गिल और युवा हल्काध्यक्ष अनूप करसिंधु ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नाम युवाओं ने खून से चिट्ठी लिख कर तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी जिद्द छोड़ देनी चाहिए और इन तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers celebrate Youth Day at Khatkad Toll Plaza in Jind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे