गाजियाबाद में किसान का शव मिला

By भाषा | Updated: August 7, 2021 22:23 IST2021-08-07T22:23:09+5:302021-08-07T22:23:09+5:30

Farmer's body found in Ghaziabad | गाजियाबाद में किसान का शव मिला

गाजियाबाद में किसान का शव मिला

गाजियाबाद, सात अगस्त उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में शनिवार को 40 वर्षीय किसान का शव उसकी झोपड़ी से दूर एक सूनसान जगह पर मिला, जिसके हाथ और पैर कपड़े के टुकड़े से बंधे हुए थे।

पुलिस ने बताया कि किसान मेहराजुद्दीन उर्फ ​​मुन्ना अपनी फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए झोपड़ी में सोता था। उसका सहायक राजू भी वहीं सोता था। शुक्रवार की रात मेहराजुद्दीन सहायक के साथ झोंपड़ी के अंदर सोने के लिए चला गया। आधी रात को राजू मेहराजुद्दीन के घर गया और उसके भाई सिराजुद्दीन को सूचित किया कि कुछ हमलावर झोपड़ी में आए और मुन्ना को बंधक बनाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी।

सिराज ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। इलाके की विस्तृत तलाशी के बाद भी पुलिस टीम मुन्ना का पता नहीं लगा पाई। एसपी (ग्रामीण) इराज राजा ने कहा कि उसका शव शनिवार सुबह उसकी झोपड़ी से करीब 200 मीटर दूर एक सूनसान इलाके में मिला ।

पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और विभिन्न कोणों से मामले की जांच कर रही है क्योंकि किसान ने अपनी जमीन 80 लाख रुपये में बेच दी थी। उसने इस रकम को बैंक में जमा कर दिया था।

एसपी ने कहा कि उसके सहायक की भूमिका भी संदेह के घेरे में है क्योंकि मेहराजुद्दीन ने उस पर 4 लाख रुपये चोरी करने का आरोप लगाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer's body found in Ghaziabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे