जींद में किसानों ने भाजपा-जजपा नेताओं का बहिष्कार खत्म करने की घोषणा की

By भाषा | Updated: December 9, 2021 18:20 IST2021-12-09T18:20:45+5:302021-12-09T18:20:45+5:30

Farmers announce to end boycott of BJP-JJP leaders in Jind | जींद में किसानों ने भाजपा-जजपा नेताओं का बहिष्कार खत्म करने की घोषणा की

जींद में किसानों ने भाजपा-जजपा नेताओं का बहिष्कार खत्म करने की घोषणा की

जींद (हरियाणा) नौ दिसंबर, हरियाणा में जींद के किसान नेताओं ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि अब वे भाजपा-जजपा नेताओं का बहिष्कार नहीं करेंगे और दोनों दलों के नेता गांवों में आकर जनसभा कर सकते हैं।

आंदोलन करने वाले 40 किसान संगठनों का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ एक साल से अधिक समय से जारी प्रदर्शन को बृहस्पतिवार को स्थगित करने का फैसला किया और घोषणा की है कि किसान 11 दिसंबर को दिल्ली की सीमाओं वाले विरोध स्थलों से घर लौट जाएंगे।

महिला किसान नेता सिक्किम देवी ने कहा, “किसानों की जीत हुई है और जब दिल्ली सीमा से हरियाणा में किसान आएंगे तो उनका भव्य स्वागत किया जाएगा और जल्द ही टोल को भी खाली किया जाएगा।”

उन्होंने कहा, “ अब हम भाजपा और जजपा के नेताओं का बहिष्कार नही करेंगे। अब वे गांव में आ जा सकते हैं और कोई भी रैली या जनसभा कर सकते है। किसान अब विरोध नहीं करेंगे।”

किसान नेता आजाद पालवां का कहना है की उचाना में राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसानों की आखरी ट्रॉली नहीं गुजरने लंगर की सेवा सुचारू रूप से चलती रहेगी।

उन्होंने कहा कि खटकड़ टोल प्लाजा पर चल रहे धरना को भी 11 दिसम्बर को खत्म कर दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers announce to end boycott of BJP-JJP leaders in Jind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे