दिल्ली के किसान व खाप प्रमुख कषि कानूनों के विरोध में आयोजित बंद का समर्थन करेंगे : नरेश कुमार

By भाषा | Updated: December 6, 2020 18:56 IST2020-12-06T18:56:28+5:302020-12-06T18:56:28+5:30

Farmers and Khap chiefs of Delhi will support bandh in protest against agricultural laws: Naresh Kumar | दिल्ली के किसान व खाप प्रमुख कषि कानूनों के विरोध में आयोजित बंद का समर्थन करेंगे : नरेश कुमार

दिल्ली के किसान व खाप प्रमुख कषि कानूनों के विरोध में आयोजित बंद का समर्थन करेंगे : नरेश कुमार

नयी दिल्ली, छह दिसंबर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं ‘दिल्ली देहात किसान बचाओ मंच’ के अध्यक्ष नरेश कुमार ने दावा किया है कि राष्ट्रीय राजधानी के खापों के प्रधान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा आठ दिसंबर को प्रस्तावित "महाबंद" का समर्थन करेंगे।

कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उन्होंने दिल्ली के किसानों एवं खापों के प्रधानों के साथ तीन विवादित कृषि कानूनों पर चर्चा की।

उन्होंने दावा किया, "खापों ने यह भी फ़ैसला लिया कि वे दिल्ली देहात से आने वाले दो भाजपा सांसदों-- रमेश बिधूड़ी और प्रवेश वर्मा एवं दिल्ली के सत्तारूढ़ दल के अगुआ एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सामाजिक बहिष्कार करेंगे क्योंकि उन्होंने सत्ता में रहते हुए किसानों के पक्ष को नज़रंदाज़ किया है।"

कुमार ने दावा किया, " किसानों एवं खापों के प्रधानों ने कहा कि वे प्रदर्शनकारी किसानों के साथ खड़े हैं एवं प्रतीकात्मक तौर पर आठ तारीख के महाबंद का पुरज़ोर समर्थन करते हैं। "

उन्होंने दावा किया कि इस परिचर्चा में तीन सौ साठ खाप पालम के अध्यक्ष चौधरी किशनचंद, राम करण सोलंकी, बवाना खाप के अध्यक्ष चौधरी धारा सिंह, नरेला खाप के अध्यक्ष चौधरी रणबीर सिंह, महरौली खाप के अध्यक्ष चौधरी पृथ्वी सिंह आदि ने हिस्सा लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers and Khap chiefs of Delhi will support bandh in protest against agricultural laws: Naresh Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे