मथुरा में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे किसान की मौत

By भाषा | Updated: July 18, 2021 22:36 IST2021-07-18T22:36:01+5:302021-07-18T22:36:01+5:30

Farmer working in the field died due to lightning in Mathura | मथुरा में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे किसान की मौत

मथुरा में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे किसान की मौत

मथुरा, 18 जुलाई उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के थाना नौहझील क्षेत्र में रविवार को बारिश के दौरान खेत में काम कर रहे किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

सरकारी सूत्रों के अनुसार रविवार दोपहर गांव मकरंदगढ़ी निवासी नेत्रपाल (26) पुत्र करुआ उर्फ कारे सिंह अपने खेत में धान की पौध रोपाई कर रहा था। इसी दौरान अचानक तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी और कुछ ही देर में वह गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया।

सूत्रों के अनुसार आसपास अपने खेतों में काम कर रहे किसान उसके पास पहुंचे और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने इस घटना की सूचना गांव के प्रधान व लेखपाल को दे दी है जिन्होंने कार्यवाही कर उसके परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer working in the field died due to lightning in Mathura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे