खाद खरीदने के लिए लाइन में खड़े किसान की मौत, अखिलेश यादव ने मुआवजे की मांग की

By भाषा | Published: October 22, 2021 06:07 PM2021-10-22T18:07:45+5:302021-10-22T18:07:45+5:30

Farmer standing in line to buy fertilizer dies, Akhilesh Yadav demands compensation | खाद खरीदने के लिए लाइन में खड़े किसान की मौत, अखिलेश यादव ने मुआवजे की मांग की

खाद खरीदने के लिए लाइन में खड़े किसान की मौत, अखिलेश यादव ने मुआवजे की मांग की

ललितपुर/लखनऊ (उत्तर प्रदेश), 22 अक्टूबर राज्य के ललितपुर जिले के जाखलौन थाना क्षेत्र में खाद खरीदने के लिए दो दिन से दुकान की लाइन में खड़े एक किसान की शुक्रवार को मौत हो गयी।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मृत किसान के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करते हुए आज कहा कि आजाद भारत के इतिहास में किसान कभी भी इतना परेशान व अपमानित नहीं हुआ।

ललितपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निखिल पाठक ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि जाखलौन थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी किसान भोगीलाल पाल (55) की शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे जगपुरा स्थित खाद की दुकान में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि पाल पिछले दो दिन से खाद खरीदने के लिए लाइन में लगा था।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद किसान का शव उसके परिजन को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

वहीं, पाल के बेटे कृपाल ने बताया कि उसके पिता दो दिन से जगपुरा स्थित खाद की दुकान में खाद खरीदने के लिए लाइन में लगे थे और बृहस्पतिवार की रात दुकान के बाहर ही सो गए गए थे। आज (शुक्रवार को) सुबह वह लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक जमीन पर गिर गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

मृत किसान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शुक्रवार को सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा के राज में उत्तर प्रदेश में खाद की कमी ने एक बेहद दर्दनाक मोड़ ले लिया है। आज ललितपुर में दो दिन से खाद की लाइन में लगे एक किसान की मृत्यु का दुखद समाचार मिला है, श्रद्धांजलि!''

मुआवजे की मांग करते हुए उन्होंने आगे लिखा है, ''सरकार मुआवजे का ऐलान करे।'' यादव ने दावा किया, ''आजाद भारत के इतिहास में किसान कभी भी इतना परेशान व अपमानित नहीं हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer standing in line to buy fertilizer dies, Akhilesh Yadav demands compensation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे