आगरा में किसान को गोली मारी

By भाषा | Updated: December 12, 2021 22:25 IST2021-12-12T22:25:09+5:302021-12-12T22:25:09+5:30

Farmer shot in Agra | आगरा में किसान को गोली मारी

आगरा में किसान को गोली मारी

आगरा, 12 दिसंबर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एक गांव में रविवार को खेत पर पानी लगाने जाते एक किसान को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि गोली किसान के पेट में लगी है और उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस ने बताया कि किसान की पहचान थाना खंदौली के पुरा लोधी गांव निवासी रामचंद्र (60) के रूप में की गयी है ।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer shot in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे