दीवार गिरने से किसान की मौत

By भाषा | Updated: August 22, 2021 00:29 IST2021-08-22T00:29:00+5:302021-08-22T00:29:00+5:30

Farmer dies due to wall collapse | दीवार गिरने से किसान की मौत

दीवार गिरने से किसान की मौत

बांदा जिले की बबेरू कोतवाली क्षेत्र के गौरा-जलालपुर गांव में बारिश से पशु बाड़े की कच्ची दीवार गिर गयी, जिसके मलबे में दबकर एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गयी है। बबेरू कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद कुमार ने शनिवार को बताया कि क्षेत्र के गौरा-जलालपुर गांव में शुक्रवार की रात बारिश की वजह से एक पशु बाड़े की कच्ची दीवार गिर गयी, जिसके मलबे में दबकर वहां सो रहे बुजुर्ग किसान श्रीपाल यादव (65) की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि परिजन शनिवार (आज) सुबह जब मवेशियों को चारा डालने गए, तब उन्हें हादसे की जानकारी हुई और पुलिस को सूचित किया। एसएचओ ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है और हादसे की जानकारी उपजिलाधिकारी (एसडीएम) बबेरू को दे दी गयी है, ताकि प्रभावित परिवार को आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद मिल सके। किसान की पत्नी गिरिजा देवी ने बताया कि उनके पति के नाम चार बीघे कृषि भूमि है और खेती-किसानी से ही परिवार का भरण-पोषण होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer dies due to wall collapse

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :SHO