ट्रेन की चपेट में आकर किसान की मौत
By भाषा | Updated: November 13, 2021 22:21 IST2021-11-13T22:21:59+5:302021-11-13T22:21:59+5:30

ट्रेन की चपेट में आकर किसान की मौत
नोएडा (उप्र), 13 नवंबर नोएडा में कासना थानाक्षेत्र के जमालपुर गांव के एक किसान की बीती रात को ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
कासना के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को जमालपुर गांव के पास अनिल (26) नामक किसान ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर उसकी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बीच, सूरजपुर थानाक्षेत्र में एक महिला ने मानसिक तनाव के चलते कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।