तमिलनाडु में किसान को हाथी ने कुचलकर मार डाला

By भाषा | Updated: July 13, 2021 12:33 IST2021-07-13T12:33:28+5:302021-07-13T12:33:28+5:30

Farmer crushed to death by elephant in Tamil Nadu | तमिलनाडु में किसान को हाथी ने कुचलकर मार डाला

तमिलनाडु में किसान को हाथी ने कुचलकर मार डाला

इरोड (तमिलनाडु), 13 जुलाई तमिलनाडु के इरोड जिले में एक हाथी ने 56 वर्षीय किसान को कुचलकर मार डाला। वन अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वन विभाग के अनुसार थलावादी के पास इग्गलुर के मादेवा अपने मवेशियों को चराने के लिए सोमवार को जंगल ले गए थे तभी यह दुर्घटना हुई। मादेवा और कुछ अन्य किसानों ने झाड़ियों के पीछे एक हाथी को देखा और वहां से भागे, लेकिन हाथी ने हमला कर मादेवा को कुचल डाला।

अन्य किसानों ने शोर मचाया और हाथी को खदेड़ने में सफल रहे। अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में मादेवा की मौत हो गई। वन विभाग ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer crushed to death by elephant in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे