छत्तीसगढ़ में किसान ने आत्महत्या की

By भाषा | Updated: June 14, 2021 18:15 IST2021-06-14T18:15:35+5:302021-06-14T18:15:35+5:30

Farmer commits suicide in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में किसान ने आत्महत्या की

छत्तीसगढ़ में किसान ने आत्महत्या की

रायपुर, 14 जून छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को किसान का एक कथित पत्र मिला है जिसमें राजस्व विभाग के कर्मचारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के खरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरेंगा गांव में गत 12 जून को किसान सरजू राम यादव (64) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि पुलिस को जब किसान की मृत्यु की जानकारी मिली तो घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। पुलिस ने किसान का एक कथित पत्र बरामद किया जिसमें लिखा है कि उसकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। पत्र में राजस्व विभाग के कर्मचारी समेत तीन लोगों पर सीमांकन के लिए परेशान करने का उल्लेख है।

अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान यह भी जानकारी मिली कि किसान ने एक व्यक्ति से पैसे उधार लिए थे जो उसपर पैसे वापस करने का दबाव बना रहा था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

रायपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल ने बताया कि किसान द्वारा लिखे गए पत्र की जांच की जा रही है। पत्र में कुछ लोगों पर आरोप लगाया गया है।

पटेल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer commits suicide in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे