फर्जी भुगतान के स्क्रीनशॉट दिखाकर फोन खरीदने वाला फरीदाबाद का व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 4, 2021 16:25 IST2021-12-04T16:25:24+5:302021-12-04T16:25:24+5:30

Faridabad man arrested for buying phone by showing fake payment screenshots | फर्जी भुगतान के स्क्रीनशॉट दिखाकर फोन खरीदने वाला फरीदाबाद का व्यक्ति गिरफ्तार

फर्जी भुगतान के स्क्रीनशॉट दिखाकर फोन खरीदने वाला फरीदाबाद का व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, चार दिसंबर भुगतान के फर्जी स्क्रीनशॉट दिखा मोबाइल फोन खरीदकर दुकानदारों को ठगने के आरोप में 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान हेमंत वशिष्ट के तौर पर हुई है जो हरियाणा में फरीदाबाद का निवासी है। पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार को मध्य जिले के साइबर पुलिस थाना में एक मामला दर्ज किया गया था।

यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब राजेंद्र नगर के एक दुकानदार मोहसिन खान ने कथित फर्जीवाड़े के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

अपनी शिकायत में, उसने कहा कि अगस्त में एक ग्राहक सैमसंग एस-21 मोबाइल फोन खरीदने उसकी दुकान पर आया था। उसने बताया कि ग्राहक ने ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करने की बात कहकर उसको स्क्रीनशॉट दिखाया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बाद में, दुकानदार को पता चला कि खरीदार ने कोई भुगतान नहीं किया था और स्क्रीनशॉट फर्जी था।

पुलिस को बाद में पता चला कि वशिष्ट फर्जीवाड़ा कर फोन को गफ्फार मार्केट में बेच दिया करता था। गिरफ्तारी वाले दिन भी वह एक अन्य फोन बेचने आया था जब पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता सिंह चौहान ने बताया कि वह महंगे मोबाइल फोन के भुगतान के फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर लोगों को ठगता था और बाद में उन मोबाइल फोन को दूसरों को बेच देता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Faridabad man arrested for buying phone by showing fake payment screenshots

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे