फरीदाबाद : खोरी वन क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने का अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा

By भाषा | Updated: July 16, 2021 17:31 IST2021-07-16T17:31:52+5:302021-07-16T17:31:52+5:30

Faridabad: Campaign to remove encroachment from Khori forest area continued for the third day | फरीदाबाद : खोरी वन क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने का अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा

फरीदाबाद : खोरी वन क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने का अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा

फरीदाबाद(हरियाणा), 16 जुलाई उच्चतम न्यायालय के आदेश पर फरीदाबाद जिले के लकड़पुर गांव स्थित खोरी वन क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन जारी रहा। फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त डॉ. गरिमा मित्तल ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देश व मानवता के आधार पर अतिक्रमण हटाने के दौरान विस्थापित हो रहे लोगों के रहने की अस्थायी व्यवस्था राधास्वामी सत्संग ब्यास में की गई है जहां पर उन्हें भोजन आदि मुहैया कराई जा रही है।

डॉ. गरिमा मित्तल ने बताया कि राधास्वामी सत्संग ब्यास में विस्थापितों के रहने की व्यवस्था जिला रेडक्रास सोसायटी ने की है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा घोषित की गई पुर्नवास योजना के तहत भी खोरी क्षेत्र के लोग अब बड़ी संख्या में पंजीकरण के लिए आगे आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से अपने मकान खाली कर पंजीकरण करवाने वालों को प्राथमिकता के आधार पर डबुआ कालोनी व बापू नगर में ईडब्लूएस कोटे के तहत मकानों का आवंटन किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Faridabad: Campaign to remove encroachment from Khori forest area continued for the third day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे