फर्जी टीकाकरण: ममता बनर्जी ने राज्य सरकार की किसी भी भूमिका को खारिज किया
By भाषा | Updated: June 29, 2021 01:11 IST2021-06-29T01:11:33+5:302021-06-29T01:11:33+5:30

फर्जी टीकाकरण: ममता बनर्जी ने राज्य सरकार की किसी भी भूमिका को खारिज किया
कोलकाता, 28 जून पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फर्जी टीकाकरण शिविर आयोजित करने के आरोप में गिरफ्तार देबांजन देब को ''किसी आतंकवादी से अधिक खतरनाक'' करार देते हुए सोमवार को कहा कि उन्होंने पुलिस को देब के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
बनर्जी ने कहा कि फर्जी टीकाकरण शिविर आयोजित करने के मामले में तृणमूल कांग्रेस सरकार की कोई भूमिका नहीं है और उन्होंने भाजपा द्वारा इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को भी खारिज किया।
गौरतलब है कि देब को कोविड-19 टीका शिविर आयोजित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जहां लोगों को फर्जी कोविड-19 टीके लगाये गए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।