नोएडा में करीब 18 लाख 60 हजार रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद , चार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 7, 2021 16:46 IST2021-07-07T16:46:32+5:302021-07-07T16:46:32+5:30

Fake notes worth about 18 lakh 60 thousand rupees recovered in Noida, four arrested | नोएडा में करीब 18 लाख 60 हजार रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद , चार गिरफ्तार

नोएडा में करीब 18 लाख 60 हजार रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद , चार गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), सात जुलाई नोएडा में पुलिस ने नकली का धंधा करने वाले एक गैंग के चार बदमाशों को बुधवार को गिरफ्तार किया और उनके पास से करीब 18 लाख 60 हजार रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद किये है। चारों ने कथित रूप से दर्जनों लोगों से ठगने की बात स्वीकार की है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को एक सूचना के आधार पर थाना फेस-2 पुलिस ने फरमान, सन्नवर उर्फ छोटू, नौशाद तथा वसीम उर्फ राजा को गिरफ्तार किया और उनके पास से 500, 200 और 100 रूपये के नकली नोटों की गड्डियां बरामद कीं।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान चारों ने पुलिस को बताया कि वे सीधे- साधे लोगों को अपने जाल में फंसाते थे तथा उनसे कहते थे कि वे नकली नोट का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी लोगों का विश्वास जीतने के लिए नकली नोट बताकर उन्हें असली नोट देते थे तथा मार्केट में चलाने के लिए कहते थे। जब नोट मार्केट में चल जाता है, तो ये लोग ग्राहक को अपने जाल में फंसा लेते थे। उन्होंने बताया कि बदमाश मनोरंजन वाली नोटों की गड्डी बनाकर, उसके ऊपर और नीचे दो-दो असली नोट लगाते थे, तथा उसे पॉलिथीन में ऐसे रेप करते हैं, जैसे कि बैंक की गड्डी हो।

अपर उपायुक्त ने बताया कि जांच के दौरान यह बात पता चली है, कि जब ग्राहक इनके द्वारा दी गई नकली नोट की गड्डी को गिन रहा होता था, उसी समय गैंग के लोग शोर मचा देते थे, कि पुलिस आ गई, पुलिस आ गई, तथा भगदड़ मचा देते थे। उन्होंने बताया कि ये लोग नकली नोट की गड्डी तथा ग्राहक द्वारा दिए गए पैसे लेकर भाग जाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fake notes worth about 18 lakh 60 thousand rupees recovered in Noida, four arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे