मध्य दिल्ली में फर्जी न्यायिक मजिस्ट्रेट गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 26, 2021 23:57 IST2021-12-26T23:57:07+5:302021-12-26T23:57:07+5:30

Fake judicial magistrate arrested in Central Delhi | मध्य दिल्ली में फर्जी न्यायिक मजिस्ट्रेट गिरफ्तार

मध्य दिल्ली में फर्जी न्यायिक मजिस्ट्रेट गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में जांच के दौरान फर्जी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) को गिरफ्तार किया गया है। 35 वर्षीय आरोपी के पास से एक पिस्तौल भी बरामद की गई है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने रविवार को बताया कि यातायात पुलिस पहाड़गंज इलाके में जांच अभियान चला रही थी और आरोपी लवलीश शर्मा को मध्य जिला पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि नरेला निवासी शर्मा दूसरों पर रौब डालने के लिए खुद को हरियाणा के गुरुग्राम का मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बताता है। उसने पूछताछ में बताया कि उसने पिस्तौल बिहार से ताल्लुक रखने वाले राकेश नाम के शख्स से खरीदी थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को शनिवार शाम को गिरफ्तार किया गया। रानी झांसी चैंबरी पर गलत दिशा से आने पर आरोपी की लाल बत्ती लगी गाड़ी को रोका गया।

पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब उससे ड्राइविंग लाइसेंस मांगा गया तो वह यातायात पुलिस कर्मियों से लड़ने लगा और खुद को गुरुग्राम का सीजेएम बताया। जब उससे पहचान पत्र दिखाने को कहा गया तो वह कर्मियों को धमकी देने लगा।

मध्य दिल्ली की पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने बताया कि उसकी गाड़ी से बिना लाइसेंस की पिस्तौल, छह कारतूस सीबीआई के लोक अभियोजक का फर्जी पहचान पत्र, सीजेएम की फर्जी शील्ड व मेडल, सीजेएम की फर्जी मोहर आदि बरामद हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fake judicial magistrate arrested in Central Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे