नकली सीमेंट बरामद, ट्रक चालक गिरफ्तार
By भाषा | Updated: August 13, 2021 14:34 IST2021-08-13T14:34:17+5:302021-08-13T14:34:17+5:30

नकली सीमेंट बरामद, ट्रक चालक गिरफ्तार
नोएडा (उप्र), 13 अगस्त नोएडा की थाना बादलपुर पुलिस ने नकली सीमेंट ले जा रहे एक ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है।
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक में ढाई सौ बोरी नकली सीमेंट ले जाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक रुकवाया, तो उसमें ढाई सौ बोरी नकली सीमेंट मिली। पुलिस ने ट्रक चालक राजवीर को गिरफ्तार कर लिया है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नकली सीमेंट वह कहां से लेकर आया था, तथा इस धंधे में कौन-कौन लोग संलिप्त हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।