फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिकी नागरिकों को ठगने के आरोप में 25 कर्मचारी हिरासत में लिये गए

By भाषा | Updated: April 2, 2021 21:25 IST2021-04-02T21:25:36+5:302021-04-02T21:25:36+5:30

Fake call center busted, 25 employees detained on charges of cheating US citizens | फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिकी नागरिकों को ठगने के आरोप में 25 कर्मचारी हिरासत में लिये गए

फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिकी नागरिकों को ठगने के आरोप में 25 कर्मचारी हिरासत में लिये गए

नयी दिल्ली, दो अप्रैल अमेरिकी नागरिकों को ठगने के आरोप में एक फर्जी कॉल सेंटर के 25 कर्मचारियों को पुलिस ने यहां हिरासत में लिया है। यह कॉल सेंटर राष्ट्रीय राजधानी के मेहरौली इलाके के सैदुल्लाजाब में स्थित है । दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि इस कॉल सेंटर के कर्मचारी बेरोजगार एवं दिव्यांग अमेरिकी नागरिकों से अमेरिका की सरकार से सहायता दिलाने के बदले सदस्यता शुल्क का भुगतान करने को कहकर ठगी करते थे ।

उन्होंने बताया कि अब तक 25 कर्मचारियों को उनके बॉस कमल दास के साथ पकड़ा गया है । छापेमारी के बाद उन लोगों को हिरासत में लिया गया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि ये लोग सदस्यता शुल्क का भुगतान करने के लिये पीड़ित अमेरिकी नागरिकों से गूगल प्ले कार्ड्स, ईबे गिफ्ट कार्ड्स और ऐमेजॉन गिफ्ट कार्ड्स खरीदने के लिये कहते थे और कार्ड को भुनाने के लिये उनसे कूपन कोड बताने को कहते थे।

ठाकुर ने बताया कि पीड़ितों से कूपन कोड लेकर ये कर्मचारी इसे अपने ‘स्रोतों’ के पास भेज देते थे और बैंक ट्रांसफर और नकद भुगतान के जरिये ये लोग धन प्राप्त करते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fake call center busted, 25 employees detained on charges of cheating US citizens

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे