फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, लोगों से ठगी करने के आरोप में 24 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: July 10, 2021 06:08 PM2021-07-10T18:08:10+5:302021-07-10T18:08:10+5:30

Fake call center busted, 24 people arrested for cheating people | फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, लोगों से ठगी करने के आरोप में 24 लोग गिरफ्तार

फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, लोगों से ठगी करने के आरोप में 24 लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 10 जुलाई दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 15 महिलाओं समेत 24 लोगों को रोहिणी से गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने मुख्य तौर पर पूर्वोत्तर के राज्यों और ओडिशा के लोगों को लॉटरी योजना के जरिए सस्ते दाम पर मोबाइल फोने देने की पेशकश कर उनके साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने बताया कि यहां सुल्तानपुरी इलाके में रहनेवाले रामकुमार (34), श्याम कुमार (35), गोविंद (22) इस कॉल सेंटर के मालिक हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को रोहिणी सेक्टर-7 में फर्जी कॉल सेंटर के बारे में जानकारी मिली थी और ऐसी सूचना थी कि यहां लॉटरी योजना के जरिए सस्ती दरों पर मोबाइल देने के बहाने लोगों से ठगी की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने कहा, ‘‘ पुलिस ने कॉल सेंटर पर छापेमारी की और आरोपी को पकड़ लिया। जांच में यह पता चला कि ज्यादातर पीड़ित पूर्वोत्तर राज्यों के हैं।’’

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी इंटरनेट के ज़रिए दूसरे राज्यों में रहनेवाले लोगों के मोबाइल नंबर का पता लगाते थे। वे देश के अलग-अलग हिस्से के लोगों को फोन कर उनसे कहते थे कि उनकी एक लॉटरी लगी है, जिसमें 17,000 का फोन मिलेगा, लेकिन इसके लिए उन्हें 4,500 रुपये जमा करने होंगे। फिर ग्राहकों का विश्वास जीतने के लिये वे डाकघर का इस्तेमाल सामान पहुंचाने वाले सेवा प्रदाता के रूप में करते थे और फोन भेजने के बदले वे ग्राहकों को वॉलेट, बेल्ट जैसे सस्ते सामान भेज देते थे।

पुलिस ने तीनों मालिक को गिरफ्तार कर तीन कंप्यूटर, 52 मोबाइल, 384 पैकेट और अन्य सामग्री जब्त कर ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fake call center busted, 24 people arrested for cheating people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे