फडणवीस ने बारिश प्रभावित किसानों को ठोस मदद देने की मांग की
By भाषा | Updated: September 30, 2021 00:52 IST2021-09-30T00:52:06+5:302021-09-30T00:52:06+5:30

फडणवीस ने बारिश प्रभावित किसानों को ठोस मदद देने की मांग की
मुंबई, 29 सितंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता देवेंद्र फडणवीस ने यहां बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार को पिछले दो दिन में बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों को "ठोस" मदद देनी चाहिए
पूर्व मुख्यमंत्री ने मराठवाड़ा और अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से हुए नुकसान के संदर्भ में कहा, “राज्य में वर्षा प्रभावित लोगों को ठोस सहायता प्रदान करने की तत्काल जरूरत है। सिर्फ खोखले वादे नहीं होने चाहिए।”
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कृषि गतिविधियां बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई हैं और सरकार को राहत उपायों में तेजी लाने की जरूरत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।