गैस रिसाव के बाद फैक्ट्री मालिक की मौत, 13 अन्य अस्पताल में भर्ती

By भाषा | Updated: December 11, 2021 18:34 IST2021-12-11T18:34:51+5:302021-12-11T18:34:51+5:30

Factory owner dies after gas leak, 13 others hospitalized | गैस रिसाव के बाद फैक्ट्री मालिक की मौत, 13 अन्य अस्पताल में भर्ती

गैस रिसाव के बाद फैक्ट्री मालिक की मौत, 13 अन्य अस्पताल में भर्ती

इरोड (तमिलनाडु), 11 दिसंबर तरल क्लोरीन की एक फैक्ट्री में गैस रिसाव के बाद शनिवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई और 13 अन्य को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, जिले में चितोड के पास क्लोरीन की फैक्ट्री चलाने वाला दामोदरन (43) सिलेंडर को भरते समय हुए गैस रिसाव के कारण गिरकर बेहोश गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि फैक्ट्री के 20 में से 13 श्रमिक रिसाव के कारण निकली गैस से बेहोश हो गए। इसके बाद अन्य कर्मचारी मौके पर बचाव के लिए गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दमकल एवं राहत सेवा को सूचना दी। दमकलकर्मियों ने सिलेंडर से लीकेज को बंद कर दिया।

पुलिस ने कहा कि पीड़ित सभी श्रमिकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर घोषित कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Factory owner dies after gas leak, 13 others hospitalized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे